अयोध्याउत्तर प्रदेश

मोबाइल वैन 1962 ने घायल लँगूर बंदर का किया इलाज

(संवाददाता धीरेंद्र मिश्रा)

रूदौली अयोध्या।दो दिन पूर्व मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर के समीप डॉन ईंट भट्ठा पर अज्ञात कारणों से घायल एक लंगूर बंदर दिखाई दिया,जो दर्द से कराह रहा था।शुक्रवार को भट्ठा मालिक सोनू यादव ने इलाज हेतू वन विभाग को सूचित किया।सूचना पर पहुचे वन दरोगा नरेंद्र राव ने टीम के साथ पहुँच कर घायल लंगूर बंदर को बसौढ़ी पौधशाला ले आये।वन विभाग कर्मियों की सूचना मेडिकल मोबाइल वैन 1962 के चिकित्सकों ने ग्लूकोज चढ़ाया और इंजेक्शन लगाकर समुचित इलाज किया।इस दौरान वन दरोगा नरेंद्र राव,भगौती प्रसाद,हरिशंकर यादव,वैन टीम के डॉ देवेंद्र कुमार, एमटीएस सुरेश कुमार,अन्नू यादव व मुकेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button