नई बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध, लग गया जाम |

राजीव सिंघल पत्रकार मथुरा
मथुरा रेलवे द्वारा नहीं बस्ती स्थित अपनी जमीन खाली कराने के लिए की गई ध्वतीकरण की कार्यवाही के विरोध में नई बस्ती के 100 से अधिक परिवार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे| और घेराव किया| पुलिस ने उनको रास्ते में रोकने का प्रयास किया| धारा 144 लागू होने का हवाला दिया मगर लोग अलग अलग होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए| यहां करीब 1 घंटे तक हंगामा हुआ| इससे पुलिस लाइन से लेकर कचहरी तक जाम लग गया|
नई बस्ती संघर्ष समिति के याकूब शाह के नेतृत्व में लोग सुबह 10:00 बजे कलेक्ट्रेट के लिए निकले रास्ते में उनकी पुलिस व प्रशासन अधिकारियों के साथ नोकझोंक हो गई |पुलिस ने समझाया की शहर में धारा 144 लागू है |ऐसे में भीड़ का जमावाडा गैर कानूनी है|
डीएम से मुलाकात करने की मांग पर अड़े रहे| इसके बाद अलग-अलग विभक्त होकर पुलिस को चकमा देते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए| यहां गेट पर करीब 1 घंटे तक पुलिस से भीतर प्रवेश को लेकर नोकझोंक हुई |इसके बाद नई बस्ती का एक पृतिनिधि मंडल व मानवाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव सिंहल मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करने के लिए पहुंचे| रालोद नेता कुमार नरेंद्र सिंह ने कार्यवाही का विरोध करते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात की उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और लोगों को पुनर्वास का ठिकाना दिया जाए|
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


