चित्रकूट जिले में किसान परेशान अन्ना जानवरों के चलते फसल का नुकसान योगी सरकार से लगा रहे गुहार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में किसान परेशान अन्ना जानवरों के चलते फसल का नुकसान योगी सरकार से लगा रहे गुहार
माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा
जिला अधिकारी महोदय जनपद चित्रकूट
विषय किसानों के संबंध मे मान्यवर
आपको अवगत कराना है कि विगत 36 वर्षों से भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण खेती की पगडंडी से देश की राजधानी की चमचमाती सड़कों तक अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करती रहती है जब देश करोना जैसी महामारी से त्रस्त था और देश के सभी औद्योगिक धंधों से लेकर सभी सेवाएं पूर्ण रूप से ठप हो चुकी थी उस कठिन समय में भी देश के किसान हमारे वर्ग ने निराश नहीं किया और करोना कॉल के दोनों वर्षों में प्रथम वर्ष की जीडीपी 3.6 के लगभग और दूसरे वर्ष 3.9 के लगभग दर्ज की गई ऐसे दौर में भी किसानों ने देश को अन्न पैदा कर के दिया है और संकट के दौर से बाहर निकला लेकिन खेती पर बढ़ता खर्च
और फसल के वाजिब दाम न देना किसनो को कर्ज की ओर ले जाने पर मजबूर कर रहा है किसान भूमि को बंधक करके बैंकों से कर्ज ले रहा है जिससे उनकी भूमि बैंकों में बंधक हो चुकी है परिवार का पालन पोषण के लिए भविष्य में चुनौती बन गया है ऐसे में देश की खेती किसानी कर रहा यह तबका
निम्नांकित समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से सिंचाई की मुक्त बिजली का वादा किया था जिसकी घोषणा बजट पेश करते हुए भी की गई थी लेकिन अभी तक किसानों को सिंचाई की मुक्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई उत्तर प्रदेश सरकार निजी नलकूपों से मीटर लगवाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोके और पूर्व में निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मीटर विद्युत लाइन विभाग की ओर से किसानों को मिलती थी इसे दोबारा से लागू किया जाए लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए पिछले 4 वर्षों में मात्र 25 रुपए प्�
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


