
—- पुलिस ने एक कंटेनर, मराजो गाड़ी समेत चार आरोपी किए गिरफ्तार
खुटार। चंडीगढ़ से कंटेनर और मराजो गाड़ी में भरकर लाई गई करीब 50 लाख रुपए से अधिक रुपए की कीमत की चंडीगढ़ की शराब को खुटार थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह सभी लोग चंडीगढ़ से शराब लाकर यहां तस्करी करते थे। पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी डॉ एस आनंद, एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार पंत ने खुटार पुलिस की पीठ थपथपाई है। पकड़े गए शराब माफियाओं में हरदोई और पंजाब के तस्कर शामिल है। पुलिस ने सभी शराब माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


