आठ लाख की स्टेट लाइट आठ महीने में ही भ्रष्टाचार की भेट चढ गई

इंडिया न्यूज़ दर्पण/अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। जोगली गांव में सरकार ने जनता की भलाई के लिए गाव में रात के समय रोशनी रहे इसके लिए हर गाव में स्टेट लाइट लगाई पर। यह योजना पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ऐसे ही ग्राम जोगली में 2020 में आठ लाख की स्टेट लाइट लगी। कहीं दिनों तक चालु नहीं हुई आवेदन निवेदन के बाद चालू हुईं तो भी वहi केवल 30 लाइट जबकि पूरे गांव मे लगाना था और आठ महीने के अंदर बंद भी हो गई जब ग्रामीणों। ने। 181 पर शिकायत की तो जनपथ चिचोली अधीकारियो ने यह आश्वासन दे कर। शिकायत वापस कराई। की स्टेट लाइट की। जाच हो गई है और सरपंच और ठेकेदार से रिकवरी। कर गाव की लाइट सुधार दी जाएगी आप शिकायत वापस कर लो पर एक साल से ज्यादा हो गया है ना लाइट सुधरी है ना किसी से वसूली हुई है
ग्रामीणों का कहना है जल्द ही गाव की स्टेट लाइट चालू करवाई जाए गणेशजी का पर्व भी आ रहा है सावन पर्व भी चले हैं हौसीलाल गंगारे ने कहा हमने स्टेट लाइट को लेकर जनपथ चिचोली में तहसील चिचोली में ज्ञापन दिए हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है जब जनपद अधिकारी से बात तो कहा था की जल्दी आपके गांव की स्टेट लाइट सुधार दी जाएगी
जब आश्वासन मिला था जब 181की शिकायत वापस की थी पर अभी तक स्टेट लाइट नहीं सुधरी है तो लगता है स्टेट लाइट के भ्रटाचार में सभी लोग मिले हैं सरकार कहती हैं हम भ्रष्टाचार मिटाएंगे पर जब पंचायत और अधिकारी की मिली भगत हो तो भ्रष्टचार कैसे खत्म होगा आठ लाख की स्टेट लाइट आठ महीने में बंद हों गई ऐसे में जब भ्रष्टाचार पर कोई एक्शन नहीं होगा तो दूसरे सरपंच तो इसको बड़वा देगें और जनता ऐसे ही गुमराह होती रहेगी सरकार से प्रशासन से अनुरोध है की भ्रष्टाचार को भेट चढ़ी स्टेट लाइट को चालू करवाई जाए और जहा लाइट नहीं लगे हैं वहा लाइट लगवाया जाए
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


