रोजगार मेले के अंतर्गत जो बहनें खाना बनाने की खिलाने की शौकीन है

एटा न्यूज़ :-
रोजगार मेले के अंतर्गत जो बहनें खाना बनाने की खिलाने की शौकीन है
वह अपना स्टॉल लगा सकती हैं और जो बहाने मेहंदी लगाने की शौकीन हैं,
लगाना जानती हैं वह आई हुई दूसरी बहनों के मेहंदी लगा सकती हैं। ऐसा करने से उन्हें एक रोजगार मिलेगा और
एक आमदनी का जरिया होगा
यह कार्यक्रम हरियाली तीज से ठीक एक दिन पहले रखा जा रहा है
जिससे कि किसी भी बहन को आने में कोई दिक्कत कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम की तारीख – 18-08-2023 समय – दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रखा गया है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोकगीत, नृत्य, खेल, लकी ड्रॉ एवं मिस तीज होगा।
आगामी कार्यक्रम की जानकारी एवं रूपरेखा बुधवार 09/08/23 को शाम 5:00 बजे रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सभी कार्यकर्ता बहनों ने बैठक के दौरान जानकारी दी।
सभी बहनों ने एटा की सभी मातृशक्ति से अपील की है
कि जो भी बहाने कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है
वह दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं
1- खाने के स्टाल्स लगाने के लिए संपर्क करे- 9897155553, 98088 22130 और
जो भी महिला
2-मेहंदी लगाकर अपनी आमदनी चाहती हैं वो संपर्क करें – 9897155553.
बैठक में मौजूद
रही नमिता गुप्ता, चीना अग्रवाल, अपर्णा, सुभ्रा सिंह, निशा चौहान, सन्ध्या गुप्ता, आशु वार्ष्णेय, ऋचा वार्ष्णेय एवं बबली चौहान आदि बहाने उपस्थिति रहीं।
ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


