डिफेन्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

इंडिया न्यूज दर्पण सीतापुर
पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के कुशल नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी सिधौंली श्री शोभित कुमार तथा क्षेत्राधिकारी क्राइम श्री यादवेन्द्र यादव के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम व थाना कमलापुर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर धोखाधड़ी/कुटरचित ज्वाइनिंग लेटर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 246/2023 धारा 419/420/467/504/506 भादवि में संलिप्त 03 अभियुक्तों 1.जसविन्दर उर्फ जस्सी पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी ग्राम चौरठिया जनपद थाना गोला जनपद खीरी 2.रोहित मौर्य पुत्र अवधेश मौर्य निवासीग्राम पिपरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर 3.ज्ञानेष यादव पुत्र सांवल प्रसाद निवासी ग्राम सेवता थाना रेउसा जनपद सीतापुर को महोली पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इनलोगों द्वारा एक गिरोह बनाकर रांची में बैठे अपने सरगना पंकज के साथ मिलकर RPF/CISF में नौकरी दिलाने के नाम मे लोगों से पैसे लिया करते थे व अलग अलग स्थानों पर बुलाकर मेडिकल व दस्तावेज सत्यापन करा कर कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर उपलब्ध कराते थे। जिसके बदले मे मोटी रकम वसूलते थे। कुछ महिने पहले मंयकर यादव (वादी) को RPF में भर्ती कराने के लिये 07 लाख रुपये लिये थे, जिसमें से अभि0गण उपरोक्त के कब्जे से उक्त कृत्यो में प्रयुक्त 50,000/- रुपये व जामातलाशी से 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए है। गैंग में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा घटना में संलिप्ता स्वीकार की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा. न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पति का पता लगाकर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरन्तर कार्यवाही चलती रहेगी।
पुलिस टीम सर्विलांस-
1.निरीक्षक श्री सतेंद्र विक्रम सर्विलांस प्रभारी
2.हे0का0 शराफत हुसैन
3.हे0का0 रोहित तोमर
4.का0 भूपेन्द्र चौधरी
5.का0 दीपक रंजन
6.का0 अभिषेक तोमर
पुलिस टीम थाना कमलापुरः-
1.थानाध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र
2.उ0नि0 श्री अवनीश कुमार
3.हे0का0 अन्देश यादव
4.का0 दिनेश कुमार
5.का0 कमल
6.का0 कृष्णपाल
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


