कुंवर गांव की खास खबर ब्यूरो चीफ योगेश कुमार के साथ कुंवर गांव -खूंटे से बंधी किसान की घोड़ी को रंजिश भाला मारकर किया घायल, घोड़ी की मौके पर ही मौत
कुंवर गांव की खास खबर ब्यूरो चीफ योगेश कुमार के साथ कुंवर गांव -खूंटे से बंधी किसान की घोड़ी को रंजिश भाला मारकर किया घायल, घोड़ी की मौके पर ही मौत

कुंवर गांव की खास खबर ब्यूरो चीफ योगेश कुमार के साथ
कुंवर गांव -खूंटे से बंधी किसान की घोड़ी को रंजिश भाला मारकर किया घायल, घोड़ी की मौके पर ही मौत
कुवरगांव /बदायूं /उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र के गांव दरावनगर में खूंटे पर बंधी एक किसान की घोड़ी को भाला मारकर एक युवक ने घायल कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की तहरीर थाने में दी गई है
दरावनगर के रहने वाले किसान सोहनपाल पुत्र होरी लाल की पालतू घोड़ी घर पर खूंटे से बंधी थी जहां शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे अहरुइया निवासी प्रकाश का पुत्र भाला लेकर आया और घोड़ी पर तीन चार बार प्रहार कर घायल कर दिया जिससे घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई ।
सोहनपाल ने थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
*आप देख रहे इंडिया न्यूज़ दर्पण बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


