रिपोटर मनीष कांत आज 5 अगस्त 2023 को उसहैत नगर पंचायत के सामने भारतीय किसान यूनियन असलीअराजनैतिक की मासिक पंचायत हुई पंचायत में किसानों के मुद्दे निम्न प्रकार से रहे
रिपोटर मनीष कांत आज 5 अगस्त 2023 को उसहैत नगर पंचायत के सामने भारतीय किसान यूनियन असलीअराजनैतिक की मासिक पंचायत हुई पंचायत में किसानों के मुद्दे निम्न प्रकार से रहे

रिपोटर मनीष कांत
आज 5 अगस्त 2023 को उसहैत नगर पंचायत के सामने भारतीय किसान यूनियन असलीअराजनैतिक की मासिक पंचायत हुई पंचायत में किसानों के मुद्दे निम्न प्रकार से रहे पहले आवारा गोवंशीय पशु से किसानों की फसल बर्बाद ब आवारा पशु किसानों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं द्वितीय मुद्दा किसानों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है किसानों की धान की रोपाई चल रही है धान में पानी लग रहा है बेली पूरी नहीं मिल पाने से किसान परेशान हैं और बार-बार टाइपिंग हो रहा है किसानों के साथ लाइनमैन बदतमीजी करते हैं और तार जोड़ने की सुविधा शुल्क ₹100 लेते हैं तीसरा मुद्दा जिले के अंदर यूरिया खाद की किल्लत तिलक शुरू हो गई है जिला कृषि अधिकारी किसी तरह की समस्या का समाधान करने में असमर्थता जता रहे हैं किसानों को यूरिया खाद का कट्टा 320 रुपए का दिया जा रहा है और साथ में एक्सपायरी डेट की दवाएं किसानों को जबरदस्ती पकड़ाई जा रही है जिला कृषि अधिकारी महोदय से निवेदन है कि ऐसे दुकानदार 320 का कट्टा दे रहे हैं और एक्सपायरी डेट की बिना मांगे दवाई दे रहे हैं उनके लाइसेंस रद्द करें अन्यथा खाद की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर किसानों का एक धरना प्रदर्शन होगा निम्न पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान साथियों ने धरना में सहयोग किया मोहम्मद तारिक मोहम्मद मोइन शायरा बी शिवपाल यादव धर्मेंद्र लाला राम रमाशंकर पिंकी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


