वाल्मीकि समाज के लोगों ने लगाया छुआछूत का आरोप।

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत कस्बा रिछा के रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों पर छुआछूत का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी है।
वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है,कि वह कस्बे के मोहल्ला जिन्दपुरा के रहने वाले है ।और सफाई व मैला ढोने का काम करते हैं। कस्बे के मुस्लिम समाज के लोग छुआछूत मानते है ।और उनके बाल नहीं काटे जाते,और न ही उन्हें शादी मे टैन्ट का समान दिया जाता है ।और होटलों पर पैसे देने के बावजूद उन्हें चाय भी नहीं दी जाती है।
आरोप है,इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी हैं। आरोप है,कि उन्हें सफाई कर्मचारी की नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी जाती है।
दुसरी तरफ बाल कटिंग का काम करने वाले लोगों ने बाल्मिकियों के आरोपों को गकत बताया है।
,,,, इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि तहरीर मिली है, दोनो पक्षों को कोतवाली बुलाकर क्षेत्रिय अधिकारी की मौजूदगी समस्या का समाधान करा दिया गया है , अब कोई विवाद नहीं है दोनों पक्षों की रजा मंदि से समझौता हो गया है ।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से ब्यूरो चीफ़ बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरी की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


