उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

बिल्ली गायब हुई तो पड़ोसी ने कबूतरों को जहर देकर मार डाला।

 

यूपी के शाहजहांपुर में विवाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक शख्स ने अपने पड़ोसी के कबूतरों को जहर देकर मार डाला है।क्योंकि उसके घर मे पली बिल्ली कही गुम हो गयी थी।दरअसल पूरा मामला कोतवाली सदर बाजार के जलालनगर का है।जहाँ के रहने वाले वारिस अली कबूतर पालने का शौक रखते हैं।लेकिन पड़ोसी के यहाँ बिल्ली पली होने की वजह से उन्हें अपने कबूतरों की जान का खतरा सताता रहता है।

जिसके चलते उनकी अपने पड़ोसियों से किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता है।इसी दौरान उनके पड़ोसी की बिल्ली कही गायब हो गयी।जिस पर पड़ोसी की सीधा शक वारिस अली पर हुआ।कि इन्होंने ही उसकी बिल्ली गायब कर दी।आरोप है कि इसी खुन्नस में पड़ोसी ने उनके कबूतरों के दाने में जहर डाल दिया जिससे 30 से ज्यादा कबूतरों की मौत हो गयी और बाकी का इलाज चल रहा है।
मामला थाने तक जा पहुचा।पुलिस ने वारिस अली की तहरीर पर पड़ोस के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button