उत्तर प्रदेश

नल जल योजना सभी के सहयोग से परवान चढ़ेगी, नल जल योजना की कार्यशाला संपन्न

इंडिया न्यूज़ दर्पण/अनिल दवन्डे बैतूल

प्रभातपट्टन। नल जल योजना पर आयोजित कार्यशाला प्रभातपट्टन पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यशाला मे भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ विकासखंड प्रभातपट्टन के जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए नल जल योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना से ग्राम में प्रत्येक घर मे नल से जल मिलेगा इसलिए सभी विभागों के द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य की गुणवत्ता रखना है जिससे परियोजना का सफलतम संचालन किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण को विश्वास में लेकर जल की गुणवत्ता एवं महत्व के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर लीलाधर गड़ेकर द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी संदर्भ में समूह जल प्रदाय योजना में कार्य कर रहे तकनीकी अमले द्वारा भी योजनाओं की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने बताया की कल की कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार विमर्श किए एवं एवं योजना में आ रही कठनाइओ का निराकरण करने का वादा किया। विकासखंड प्रभातपट्टन के आमंत्रित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button