उत्तर प्रदेश

ज़िला बनने के सपने को साकार कर रहा है मैहर की जनता का प्रयास। संजय राय

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष संजय राय ने अपने बयान में कहा है कि मैहर को ज़िला बनाने के लिए मैहर की सम्मानित जनता द्वारा किया गया प्रयास अब पूरा होता दिखाई दे रहा है।विगत दिवस सांसद श्री गणेश सिंह जी ने मैहर के प्रबुद्ध जन सामाजिक संस्थाओं सिंधु समाज व्यापारी संगठनो खनिज एवं क्रेशर उद्योग अधिवक्ता संघ अग्रवाल समाज सराफ़ा संघ स्वर्णकार समाज मुस्लिम वेल्फ़ेयर समिति पत्रकार संघ सहित सम्मानित मैहर के नागरिकों की उपस्थिति में दो बैठकों का आयोजन क्रमशः इंडियन कॉफ़ी हाउस एवम आर पी पैलेस में किया गया। मैहर के सभी संग़ठनो एवं सम्मानित नागरिकों ने एक स्वर में लिखित माँग पत्रों के माध्यम से सांसद जी से मैहर को शीघ्र ज़िला बनाने की माँग रखी गई जिस पर सांसद जी आश्वासन दिया मैहर के आम जन भावना एवं ज़िला बनाने की माँग को मध्य प्रदेश शासन के सामने मज़बूती से रख कर मैहर को ज़िला बनाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर पर संजय राय ने उपस्थित जन का बड़ी संख्या में पधारने का आभार व्यक्त करते हुए सांसद जी आग्रह किया कि माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह जी के मैहर आगमन पर ही मैहर के आम जन की ज़िला बनाने की पूर्ति की घोषणा करने का प्रयास कर मैहर की आम जनता की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा कर मैहर को ज़िला घोषित कराएँ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button