
बलरामपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने दायित्वों में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी जताते हुए मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने बैठक के दौरान सभी पीएचसी, सीएचसी अधीक्षक एवं स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एक दूसरे पर कार्यों का प्रतिवेदन न करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस को अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन न करने पर एक दिन वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा कि यदि एक सप्ताह में अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते हैं, शतप्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं कराते हैं तो माह जनवरी का भी वेतन रोक दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सास-बहू सम्मेलन कराएं जाए, परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। शतप्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कराएं जाए। यूपी हेल्थ डैशबोर्ड, स्टिल बर्थ, आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी की प्रगति समीक्षा की गयी। खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो डाक्टर, एनम, आशा, आंगानवाड़ी, स्टाफ नर्स, कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुये कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता के लिए जेई चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया तथा जाँच के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने समस्त एमवाईसी को सब सेन्टरों की विजिट कर रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया। बीएचएनडी की समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि एनम, आशा को कैल्शियम, आयरन, इन्जेक्शन आदि दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं जाएं नहीं तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ० सुशील कुमार, डॉ० एके सिंघल, डॉ० बी०पी० सिंह, डीपीएम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी, समस्त चिकित्साधिकारी, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक शिखा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


