संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा डालकर चौकीदार की मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म।

खंडासा/अयोध्या (रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या।)
जनपद अयोध्या खंडासा थाना क्षेत्र के डूंडी गांव निवासी चौकीदार लव कुमार यादव 38 वर्ष पुत्र राम तीरथ यादव ने गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज के पास स्थित कुडवरिया बाग में आम के पेड़ पर चढ़कर गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली प्रातः 9बजे के लगभग हुई इस घटना से जहां परिजन अवाक रह गए वहीं क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है मृतक लव कुमार यादव खंडासा थाने में चौकीदार के रूप में कार्य करता था और वह थानाध्यक्ष का वाहन दशकों से चलाता आ रहा है जिसके कारण पूरे थाना क्षेत्र में लोग उसे जानते थे इधर लगभग 1 सप्ताह से वह थाने पर भी नहीं आ रहा था और उसका आना-जाना लगभग बंद था ग्रामीणों का कहना है कि दो बच्चों के पिता लव कुमार के परिवार में कलह रहती थी जिसके कारण सुबह शाम घर में झगड़ा होता था लोगों ने दबी जुबान बताया कि मृतक लव कुमार के बारे में तमाम तरह की कयास लगा रहे हैं कोई कुछ कहता हैं चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक लव कुमार सुबह घर से जब रस्सी ले लेकर निकला तब उसके पीछे उसके परिजन कुछ दूर तक दौड़ते हुए गए भी थे लेकिन वह फिर उनकी नजरों से ओझल हो गया मृतक लव कुमार का घर थाना परिसर से 100 मीटर की दूरी पर ही मौजूद है। थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है अब तक परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना के बाद मृतक के बच्चे और उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


