उत्तर प्रदेश

वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरिफ्तार । 

मिश्रित सीतापुर / वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के परिवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय , हेड कां. राजकुमार सिंह , हेड कां. अशर्फीलाल गुप्ता , कां. जानेन्द्र सिंह ,कां. जतिन कुमार ने धारा 302 / 504 में वांछित चल रहे ग्राम सहादत नगर निवासी जावेद मिर्जा पुत्र नजीर बेग को बीते दिवस कुतुब नगर रोड पर स्थित विशंभर की बाग से एक आदद देसी तमंचा 12 बोर , दो जिंदा कारतूस 12 बोर एक आदद खोखा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार सुधा अभियुक्त पर एनबीडब्ल्यू वारंट पहले से चल रहा था । कोतवाली पुलिस ने धारा 25 (1) बी (27)1 आयुध अधिनियम की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है । गिरफ्तार सुध्दा अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पहले से काफी पुराना है । जिसमें अपराध संख्या 130 / 11 ए पर धारा 302 , 504 , 25(1 )बी (27)1 तथा धारा 452 , 323 , 504 , 506 अपराध संख्या 205/ 11 पर धारा 147 ,148 ,149 ,452, 323 , 504 , 506 अपराध संख्या 208 / 11 पर धारा (25)1 बी आयुध अधिनियम अपराध संख्या 287 / 23 धारा 302 ,504 , (25)1 बी (27)1 आयुध अधिनियम के तहत अपराध पहले से पंजीकृत हैं ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button