मथुरा डिपो को 50 नई हाईटेक रोडवेज बसों की मिली सौगात
राजीव सिंघल पत्रकार मथुरा |
मथुरा |मथुरा को 50 बस नयी आई है| रोडवेज बसों की सौगात मिली है |जिसमें यात्रियों का सफर सहज और सुरक्षित होगा इन बसों में यात्रियों की सीट के पास पैनिक बटन और चार्जर साकेट की भी सुविधा है |
इन बसों को मिलाकर रोडवेज के बड़े मैं अब 143 बस हो गई है| उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने जा रहा है | इसी के तहत मथुरा को कानपुर वर्कशॉप से 4 नई बसें मिली है| जबकि जयपुर के निजी बस से 6 नई बसें आई हैं |इन बसों में यात्री की सीट के पास पैनिक बटन और चार्जर शाकीट लगे हैं | यात्री द्वारा पैनिक बटन दबाते ही बस चालक को बस को रोकने का संकेत मिल जाएगा |मथुरा को 40 नई अनुबंधित बसें भी मिली है| सभी नई बसों में पैनिक बटन लगे हैं एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मथुरा को 50 नई हाईटेक बस मिली हैं |
जिसमें से 40 अनुबंधित है | पिछले 4 माह मे बस खराब हो जाने पर उनको बेड़े से बाहर कर दिया है | इन शहरों के लिए चल रही रोडवेज बसें फिरोजाबाद, बरेली ,अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ ,गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, कायमगंज,एटा, टनकपुर, हरिद्वार, मेरठ, पीलीभीत, जयपुर, दिल्ली, बल्लभगढ़ के लिए | न्यूज़ पेपर के लिए
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


