बैंक ऑफ इंडिया के चिरकुंडा शाखा में लगी आग ,दमकल ने आग पर पाया क़ाबू

निरसा — निरसा विधानसभा अंतर्गत चिरकुंडा थाना स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के चिरकुंडा शाखा में अहले सुबह आग लग गई । अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बैंक बिल्डिंग के ऊपर रह रहे मकान मालिक को जलने की बू आयी और जब वो भागकर नीचे आए तब उन्होंने देखा कि बैंक के अंदर आग लगी है ।तब उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस प्रशासन को दिया ।सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस मौक़े पर पहुँच कर डीवीसी मैथन और एमपीएल निरसा से दो दमकल को बुलाया ।तब जाकर काफ़ी मस्सकत करने के बाद आग पर क़ाबू पाया गया । बताया जाता है कि कैशियर रूम के पीछे वाले कमरे में आग लगी थी । आग लगने के कारण क्या क्या नुक़सान हुआ है , इस बात की जानकारी देने से बैंक कर्मी ने साफ इनकार कर दिया । सूत्रों की मानें तो कई प्रकार के काग़ज़ात जल गये है ।
रिपोर्टर_पप्पू मंडल क्राइम रिपोर्टर धनबाद
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


