उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जनपद में 23 जनवरी को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

बलरामपुर। जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के देखते हुए यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता फैलाने के लिए 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती पर शहर में 10 कि०मी० और तहसील स्तर पर 5 कि०मी० की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ० महेन्द्र कुमार ने बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा की सभी एसडीएम मानव श्रृंखला के रूट का मैपआउट कर लें। रूट को सेक्टर में बाटते हुए सेक्टर प्रभारी नियुक्त कर दें। सेक्टर के ऊपर जोनल की तैनाती करें। उन्होंने कहा की मानव श्रृंखला के लिए कक्षा- 8 से कक्षा- 12 तक के छात्रों एवं कॉलेज के छात्रों को सम्मलित किया जाए।
डीआईओएस को निर्देश दिया की सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर लें। सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों और तिराहों पर पुलिस की तैनाती करने का निर्देश दिया। कहा की इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि कहीं ट्रैफिक जाम न लगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की ओर से साफ सफाई कराई जाए। किनारों पर चूने की पट्टी बनाए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार मौर्य, एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव, डीआईओएस गोविन्द राम, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button