उत्तर प्रदेश

दरोगा ने नहीं लिखी तहरीर महिला ने क्षेत्राधिकारी से लगाई गुहार

नितेश शर्मा की रिपोर्ट
सरकारी बस के नीचे दबने से बकरी की हुई थी मौत
मोहम्मदी । रेहरिया चौकी से महज 100मीटर की दूरी के अंदर सत्यवती की बकरी रोड के किनारे चर रही थी कि उसी वक्त सरकारी बस चालक बलदेव सिंह पुत्र सरदार सिंह ने सत्यवती की बकरिया पर बस नीकाल दी ।बकरी 4माह की गाभिन थी बस का टायर चढ़ते ही बकरी की मौत हो गई।सत्यवती ने बताया जब सत्यवती रेहरिया चौकी पर प्रार्थना पत्र देने पहुंची तो चौकी इंचार्ज भड़क उठे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थिनी को चौकी से भगा दिया। इन सब घटना क्रम की जानकारी प्रार्थना पत्र के जरिए सत्यवती ने क्षेत्राधिकारी को दी

सत्यवती ने क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है सरकारी ड्राइवर बलदेव सिंह सत्यवती के घर के पास ही अपने घर मे रहता है। चूकी बलदेव का घर रेहरिया चौकी से सटा हुआ है तो वह बस रोड पर खड़ी कर घर गया था। और घर से नशे ही हालत में बस चलाने के लिए बस पर चढ़ गया और रेहरिया चौकी से महज 100 मीटर पर चर रही सत्यवती की बकरिया पर बस नीकाल दी जबकि राह गिर चिल्लाते रहे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button