स्थानान्तरण होने के एक महीना बीतने के बाद भी सचिव चार्ज देने – लेने के नाम ब्लाकों पर काट रहे मलाई
लाल जी वर्मा
ब्यूरो चीफ – (बस्ती)- जिले में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी के स्थानांतरण में बड़ा खेल किया था ।
आप को बताते चलें कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विकासखंडों में तैनात 03 वर्षों / तैनात सचिवों के संख्या के अनुपात के आधार पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी संजय शर्मा ने दिनांक – 30-06-2023 को पूरे जिले के विकासखण्डों में तैनात सचिवों का स्थानांतरण किया था जिसमें 09 ग्राम विकास अधिकारियों एवं 14 ग्राम पंचायत अधिकारियों का स्थानांतरण शासनादेश के अनुसार किया था । जिले के 14 विकासखण्डों में से 13 विकासखण्डों में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों / ग्राम पंचायत अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था । स्थानांतरण सचिवों ने अधिकारियों को गुमराह करने के लिए तत्काल स्थानांनतरण विकासखण्डों में ज्वाइनिंग कर लिया है लेकिन स्थानांतरण होने के एक महीने बीतने के बाद भी सचिवों ने चार्ज देने के नाम पर विकासखण्डों में जमे हुए हैं और स्थानांतरण रोकवाने के लिए विकास भवन की परिक्रमा कर रहे हैं । स्थानांतरण सचिवों द्वारा चार्ज न देने – लेने से ग्राम पंचायतों का विकास कार्य रुका हुआ है । आखिर क्यों ? सचिवों का स्थानांतरण होने के बाद भी ब्लाक छोड़ने को तैयार नहीं है जो एक जांच का विषय बना हुआ है । प्रत्येक विकासखंडों में सचिवों का ग्राम पंचायतों का कलस्टर भी जारी हो गया है । इससे स्पष्ट है अधिकारियों की मिलीभगत से सचिवों के द्वारा चार्ज लेने – देने में भी बड़ा खेल रहा है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ सचिव कई वर्षों तक विकासखण्ड पर जमे हुए थे और अपनी पद का दुरप्रयोग करके भ्रष्टाचार की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं इसलिए स्थानांतरण होने के बाद भी विकासखण्डों से मोह भंग नही हो रहा है । इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि यदि सचिवों द्वारा जान बूझकर चार्ज लेने – देने में समय व्यतीत किया जा रहा है तो जांच कर लापरवाह सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


