
पटना,बखितयारपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत समाजिक संस्था जनजीवक कल्याण संघम परिवार की आम बैठक बखितयारपुर नगर परिषद् क्षेत्र के पुरानी वाईपास स्थित आर के पैलेस के सभागार भवन में संपन्न हुई ,आज की बैठक में बिचार किया गया कि बखितयारपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत समाजसेवा के उद्देश्य से अपने अपने क्षेत्र में प्रतिभावान , नवजवान, छात्र-छात्राओं, गुरुजनों,लाचार,बेवस गरीब,बुजुर्ग, माता एवं बहनों तथा अनेकों जन समस्याओं के लिए हम लोग काम करें , उपरोक्त बातें पर उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताई तथा सरकार द्वारा ऑल इंडिया मान्यता प्राप्त संस्थान जनजीवक कल्याण संघम परिवार नामक संस्था के वैनर तले सभी तरह की समाजिक गति विधि का संचालन हम लोग एक जूटटा के साथ करें ।
उपरोक्त सहमति के बाद बखितयारपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय सर्व सम्मति से कोर कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु जितेंद्र कुमार उर्फ सोनी सिंह,उपाध्यक्ष पद मधुकांत प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद डॉ सुबोध कुमार सिंह( बिहार पटना से शक्ति सिंह की रिपोर्ट)
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


