उत्तर प्रदेशगोंडा

01अगस्त को ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान का गवाह बनेगा जनपद गोण्डा

संवाददाता अय्यूब आलम

गोण्डा 01 अगस्त को जनपद स्वच्छता के ऐतिहासिक अभियान का गवाह बनने जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर गोण्डा में पहली बार वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान गोण्डा शहर के अम्बेडकर चौराहे से लेकर गोण्डा-लखनऊ मार्ग की सीमा तक 45 किलोमीटर के मार्ग को साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा। प्रदेश में यह पहली बार है जब इतने बड़े मार्ग को एक बार में साफ और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान को सफल बनाने में 1000 से ज्यादा सफाईमित्र अपना विशेष योगदान देंगे। यह सफाई मित्र सुबह आठ बजे से शुरुआत करेंगे और कार्य समाप्ति तक निरंतर इनके प्रयास जारी रहेंगे। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अम्बेडकर चौराहे से इसकी शुरुआत होगी।

जिला प्रशासन की ओर से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं समेत हर नागरिक से सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है की बीती 15 जुलाई को मेरा गोण्डा, मेरी शान अभियान की शुरुआत की गई है। आगामी 15 अगस्त तक संचालित इस अभियान के माध्यम से जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रैंकिंग को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से कूड़े के नियमित डोर टू डोर कलेक्शन, समुचित निस्तारण, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का बेहतर रख-रखाव के साथ ही जनपद के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

73 टीमों का गठन किया गया

मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान के अन्तर्गत ही इस वृहद स्वच्छ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए गोण्डा-लखनऊ मार्ग सीमा तक साफ-सफाई के लिए स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई के लिए नोडल अधिकारी एवं टीम लीडर नामित करते हुए सफाई कर्मियों एवं बेलदारों की टीम बनाई गई है। कुल 73 टीमों का गठन किया गया है। सभी विभागों के समन्वय एवं जनभागीदारी से इसका आयोजन किया जा रहा है। जनसहभागिता की अपील

इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत, जिलाधिकारी ने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं समेत जनपद के प्रत्येक नागरिक से आगे आने की अपील की है। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान के दौरान जनपदवासी अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाकर भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button