उत्तर प्रदेशऔरैया
Trending

उद्योगों के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकली रैली

औरैया से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को उद्योग लगाए जाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य बुधवार की शाम को जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पैदल चलते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह रैली निकाली गई है। जिसमें जिला अधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति खुद का उद्योग लगाना चाहता है वह सार्थी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा ले। बताया कि इस संबंध की एक बैठक आगामी दिनों में लखनऊ में होने वाली है। जिसमें अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सार्थी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए अपना उद्योग लगाए जाने का प्रयास करेगा उसकी जिला प्रशासन पूरी तरह से मदद करेगा। कहा कि इसी के तहत रोड तो निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया है। बताया कि अब तक 581 करोड का निवेश करने के लिए आवेदन आ चुके हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button