उत्तर प्रदेश

बांदा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बच्चियों ने निकाली साइकिल रैली

नंदूराम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा में आज प्रातः 8:00 बजे कॉलेज की बच्चियों द्वारा एक साइकिल रैली निकाली गई।

साइकिल रैली में विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। साइकिल रैली के रवाना होने से पूर्व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा *बालिका शिक्षा , मेरी माटी मेरा देश तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया*।

जिसमें बालिकाओं को उक्त कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समस्त बालिकाओं से आह्वान किया गया तथा रैली के माध्यम से पूरे जनपद के विभिन्न मार्गों से यह प्रचार प्रसार करते हुए संदेश दिया गया । शिक्षा जीवन का अनिवार्य अंग है तथा सभी को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं द्वारा शिक्षा के द्वारा ही महान लक्ष्य को हासिल किया गया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: विद्यालय में समापन के रूप में वापस आई। यहां यह भी सूचित करना महत्वपूर्ण है कि *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है* जो इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है तथा इन बच्चों को इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना भी गौरव की बात है। विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के प्रति अतिरिक्त धनराशि भी के शासन द्वारा जारी की जानी है। प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत विश्वविद्यालय में मरम्मत कार्य किया जा रहा है तथा शीघ्र ही अन्य सुविधाएं भी इस कॉलेज में दी जाएंगी जिससे इस कॉलेज के शिक्षा व्यवस्था में और सुधार किया जा सके।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button