उत्तर प्रदेश

बांदा प्राथमिक विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण

विकासखंड बबेरू में ग्राम पंचायत निभौर के मजरा तरसिया पुरवा के प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

नंदूराम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा

निरीक्षण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित मिला

स्कूल का समय समाप्त हो जाने के कारण बच्चे उपस्थित नहीं थे । विद्यालय भवन में छत का प्लास्टर उखड़ रहा है तथा बीम्स में क्रेक देखे गए। यह विद्यालय 2006 में तत्कालीन अध्यापक श्री छेदीलाल द्वारा बनवाया गया था। निर्माण के समय ही इसमें तकनीकी कमी पाई गई। प्रभारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। निर्माण के समय यदि उनके द्वारा भ्रमण किया स्लैब में सरिया पहले से ही नीचे दिख रही है जबकि सरिया दिखने नहीं चाहिए थी । सरिया में जंग लग गया है तथा प्लास्टर छूटकर नीचे गिर रहा है इसमें तत्काल बृहत मरम्मत की आवश्यकता है तथा बीम के नीचे पिलर बनाए जाने की आवश्यकता है। विद्यालय बरामदे में लगाया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता की संतोषजनक नहीं पाई गई । केवल 26 बच्चे इस विद्यालय में पंजीकृत हैं तथा 2 सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र की तैनाती है।

विद्यालय में पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है । एमडीएम एवं कायाकल्प के अन्य मानको पर विद्यालय ठीक है, किंतु निपुण भारत के संबंध में शिक्षामित्र से प्रगति की जानकारी की गई तो उन्हे अपने कोर्स के संबंध में सही जानकारी नहीं थी । बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे सभी विद्यालयों में ए आर पी का भ्रमण बढ़ाया जाए तथा स्कूल के सभी अध्यापकों को अपने मासिक लक्ष्य के बारे में सम्यक जानकारी रहे। ताकि निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सके।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button