उत्तर प्रदेशबांदा

वंदे भारत ट्रेन को बांदा- चित्रकूट धाम तक चलाने की मांग…..

बबेरू /बाँदा.. रिपोर्टर राजेश साहू(इंडिया न्यूज़ दर्पण )
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री राजेश व नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि ट्विटर व ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री व रेल बोर्ड के अध्यक्ष, बाँदा चित्रकूट सांसद रेल सेवा समिति मंडल, रेल प्रबंधक एवं प्रयागराज मंडल एवं रेल प्रबंधक झांसी को ट्विटर किया है.
इसमें मांग की है कि वंदे भारत ट्रेन को धार्मिक क्षेत्र चित्रकूट धाम व बांदा महर्षि बामदेव की तपोभूमि से जोड़ा जाए.
22549/22550 गोरखपुर लखनऊ चारबाग वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ चारबाग पर8:55 घंटे खड़ा रखते है 28 ट्रेन का रूट विस्तार लखनऊ चारबाग से उन्नाव कानपुर सेंट्रल हमीरपुर भरुआ सुमेरपुर बांदा होते हुए चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन तक किया जाए जिससे एक साथ 4 तीर्थ नगरी जुड़ सकेगी श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम, महर्षि बामदेव की तपोभूमि बांदा, श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या, गोरखनाथ मंदिर,एवं पशुपतिनाथ मंदिर आने जाने वाले दर्शनार्थियों का रास्ता शुभम और आसान हो जाएगा , एवं संगठन के नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि ने कहा की बुंदेलखंड क्षेत्र वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ जाएगा. एवं संगठन के जिला मंत्री राजेश साहू ने कहा की वंदे भारत ट्रेन का विस्तारीकरण से क्षेत्रवासियों का वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर करने का सपना भी पूरा हो जाएगा…
इस मौके पर. राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी श्री रामगुप्ता . श्री कृष्णगुप्ता . सुधीर अग्रहरि. वसंत गुप्त. नरेंद्र मन्ना. पंकज गुप्ता. राजेश साहू. अरविन्द कशौधन. श्यामाचरण अग्रहरि कामता प्रसाद सोनी.बालेन्द्र गुप्ता. अखिलेश पाल. विष्णु गुप्ता. सौरभ शिवहरे. सोनू अग्रहरि. विपुल. मालिक भाजपा नेता. राजेश गुप्ता. जैकी जयकिशन. विक्रम सेठ. पिंटू बजाज

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button