शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर कांवडियों का किया भव्य स्वागत, कराया भण्डारे का आयोजन

उ0प्र0 शासन व उच्चाधिकारीगण द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत समस्त पुलिस बल को जनता से मधुर व्यवहार व समन्वय स्थापित करने हेतु उनकी हरसम्भव मदद/ सहयोग करने हेतु निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में आज दिनांक-30.07.2023 को श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर, द्वारा अजीजगंज चौकी के अन्तर्गत बरेली मोड स्थित पुलिस सहायता केन्द्र पर पूजा अर्चना कर कावंड यात्रियों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महोदय द्वारा कावंड यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत करते हुए, सभी कांवड़ियों को सुक्ष्म जल-पान कराया गया तथा प्रसाद व फलाहार का वितरण किया गया । हर्षोल्लास के वातावरण में बम भोले के नारे लगाते हुए यात्रा को सकुशल आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री बी0एस0 वीर कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री कुवंरबहादुर सिंह आदि मौजूद रहें। इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


