मानवतस्करी रोधी दिवस पर जागरूकता व चेकिंग अभियान का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर: मानवतस्करी रोधी दिवस पर जागरूकता व चेकिंग अभियान का हुआ आयोजन । बीबीए, जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी रोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाले लोगों को, यात्रियों को मानव तस्करी रोधी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया तथा रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न पोस्टों द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों व स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ अभियान के निर्देशन में प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा चलाया गया। इस दौरान चेकिंग और जागरूकता अभियान में सभी जीआरपी, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ स्टाफ, जीआरपी स्टाफ, बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता तथा चाइल्ड लाइन के सदस्य मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


