उत्तर प्रदेशबांदा

बांदा जनपद में नवाब टैंक में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

नंदूराम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा)

बांदा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा नवाब टैंक बांदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का आवश्यक रूप से उपयोग करने के संबंध में बताया गया क्योंकि सिर में चोट लगने से सबसे अधिक समस्या उत्पन्न होती है और जान का खतरा रहता है इसलिए हेलमेट का आवश्यक रूप से सभी लोगों को उपयोग करना चाहिए इसी के साथ चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से लगाएं और अन्य लोगों को भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करें l उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय धूम्रपान व शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा वाहन को ओवरटेक करते समय विशेष ध्यान रखें तथा वाहन चलाते समय अपनी इस्पीड को नियंत्रित रखें अधिक स्पीड में वाहन कतई ना चलाएं जिससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती हैं l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल प्राथमिक उपचार आवश्यक है इसलिए बिना देरी किए हुए मरीज को तुरंत निकटतम अस्पताल में पहुंचा कर इलाज कराना चाहिए और तुरंत एंबुलेंस को सूचित कराएंl पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने बताया कि सड़क में लगे संकेत को को अवश्य ध्यान रखें तथा यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैl इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यालय के समस्त लोग कार्यक्रम में भाग लिए तथा आरटीओ चित्रकूट धाम बांदा तथा एआरटीओ प्रशासन तथा पीटीओ कार्यालय के अन्य लोग उपस्थित रहे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button