उत्तर प्रदेशबांदा

एक हप्ते में क्षमता बृद्धि के आश्वासन पर समाप्त हुआ किसानों का अनशन

बबेरु /बाँदा.. राजेश साहू रिपोर्टर इंडिया न्यूज़ दर्पण 

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री रवि कांत मिश्रा अनशन कारियों के बीच बिसंडा बिजली घर आकर के अनशन कारियों की सारी समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए पूर्ण भरोसा दिए आज शाम से ही संबंधित लवली फीडर को शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक निर्बाध रूप से तीनों फेस चलाने का पूर्ण आश्वासन एक्सईएन एसडीओ संबंधित जी के समक्ष अनशन कारियों को दिया अनशन कारियों ने प्रमुख 7 प्रकार की मांग रखी तत्काल बिजली घरों घर की क्षमता बृद्धि करवाने की बात पर जोर दी तभीअधीक्षण अभियंता ने जल्द 10 केवीए ट्रांसफॉर्मर मंगवा कर बबेरू तहसील स्थित बिजली घर में स्थापित करवाने की बात कही जिससे क्षेत्र की विद्युत कटौती लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाएगा समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक में अधीक्षण अभियंता बांदा से हाल ही में मृतक संविदा लाइनमैन दिलीप कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता व नौकरी देने की मांग रखी सभी विद्युत उप केंद्रों में मानक के अनुरूप विद्युत कर्मियों की नियुक्ति तैनाती करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे छोटे-छोटे फाल्टों को तुरंत दुरुस्त कर सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण और किसानों को विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष आग्रह किया अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई जनसेवक के द्वारा यह भी बताया गया कि यदि तिथि के अनुसार हमारी मांगों को आप नहीं मांगेंगे समाधान नहीं होता तो जल्द हम किसानों के साथ भूख हड़ताल आमरण अनशन पर मुख्यालय में बैठेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होगी इन्हीं बातों के साथ क्रमिक अनशन को स्थगित किया गया इस मौके पर राजभर शुक्ला दीपू संतोष संदीप अखिलेश श्याम सिंह विष्णु राजू सुरेश अरुण विनोद सहित एक दर्जन से ज्यादा किसान मौके पर हैं

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button