अलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अतरौली में वन विभाग में दो नंबर की नोट कमाने की होड़ सभी अधिकारियों में लगी

अलीगढ़। अतरौली में वन विभाग में दो नंबर की नोट कमाने की होड़ सभी अधिकारियों में लगी है इसी मंशा से गांव ढेकुरा थाना गोधा 1 रेंज अलीगढ़ जिला अलीगढ़ हरे आम के वृक्षों की लगभग 80 पेड़ों की परमिशन सूरजपाल पुत्र खचेर सिंह निवासी ढेकुरा तहसील कोल ने वन विभाग अलीगढ़ से ली थी इनके आम के बाग में लगभग 350 पेड़ से ऊपर थे जिसमें लगभग 200 लेवर द्वारा तथा करीब 20 इंजन मशीन द्वारा दिन रात अवैध कटान कराया जा रहा है जिसमें वन विभाग के अधिकारियों पर बार-बार सूचना देने के बावजूद भी अधिकारी नहीं सुन रहे जिसमें वन रेंजर व वन दरोगा तथा वनरक्षक मौके पर जांच के लिए आते हैं और उच्चाधिकारियों को गलत आख्या भेजकर खानापूरी कर रहे हैं जिन की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा हरे वृक्षों का अवैध कटान हो रहा है ठेकेदारों के नाम शकील दानिश नाजिम सुभाष अनिल बासनी जो अतरौली के रहने वाले हैं इनको वन माफिया घोषित कर कानूनी कार्यवाही की जाए तथा अवैध कटान को तत्काल रोके जाने की आदेश जारी करने की कृपा करें वन संपदा नष्ट होने से प्रदूषण कानून की अनदेखी की जा रही है इस संबंध में जांच कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए तथा 5 और ठेकेदारों ने अतरौली रेंज में भी 110 पेड़ की परमिशन पर ढाई सौ पेड़ आम के हरे वृक्ष काटे थे तथा अलीगढ़ जिला में इन पांचों ठेकेदारों ने हजारों बीघा आम के बागों को कटवा दिया है तथा वन संपदा के प्रदूषण प्रदूषण तथा प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है ऐसे वन माफियाओं को तुरंत वन माफिया घोषित किया जाए तथा अतरौली रेंज मैं भी h1 रजिस्टर में इनके नाम अंकित हैं जिन पर पहले से ही कार्यवाही हो चुकी है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि तुरंत कार्यवाही की जाए आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद

संवाददाता अजीत कुमार शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button