कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया मुहर्रम का पर्व

निरसा–निरसा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम को लेकर निरसा में ताजिया निकाला गया । क्षेत्र में शांति पूर्वक मुहर्रम त्यौहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन सतर्क और सक्रिय रहे। चौक चौराहों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी ताकि हुड़दंगइयों पर पैनी नजर बनी रहे । वही मुहर्रम पर आर जे ड़ी नेता तारापदों धिवर ने कहा कि निरसा में हमलोग हमेशा से आपसी भाईचारा निभाये है , हमलोगो का मजहब अलग है , पर हम अनेक में एक है । हमलोग हिंदुस्थानी है ।मुहर्रम जुलूस में निरसा अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता , प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय , निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ,कांग्रेस नेता डी एन यादव , एनसीपी के उमेश गोस्वामी , जेएमएम के जिलाध्यक्ष लखि सोरेन इमरान अंसारी , संतोष कुमार राय , ह्यूमेन राइट्स के रवि कुमार , तपेश्वर चौहान किशोर , गुरुमीत सिंह डांग ,एवम बहुत से गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर_पप्पू मंडल धनबाद
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


