उत्तर प्रदेशबस्ती

हर्रैयातहसील हुआ मुंशियों के हवाले , समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने खोला मोर्चा

फाइल खोजने के नाम पर निरीह जनता को लूट रहे प्राइवेट मुंशी_ 

इंडिया न्यूज़ दर्पण संवाददाता बस्ती – जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा ठोंक रही है वहीं जनपद में तहसील कार्यालयों से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्बन्धित बाबू / जिम्मेदार प्राइवेट मुंशियों के सहारे लूट मचाए हुए हैं । प्राइवेट मुंशियों की गतिविधियाँ कार्यालयों में लगे सीसी फुटेज में कैद भी हो रही हैं लेकिन बहती गंगा में हाथ धुलने में व्यस्त जिम्मेदार मौन धारण किए हैं ।

प्राप्त समाचार के अनुसार कचहरी में होने वाली लूट से आप सभी भलीभांति परिचित ही हैं । तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक बाबुओं के निजी मुंशी लूट मचाए हुए हैं । प्राइवेट/ निजी मुंशियों द्वारा चल रही लूटपाट की जानकारी बाकायदा जिम्मेदार अधिकारियों को भी है परन्तु अपने हिस्से की मलाई मिल जाने से निरीह जनता की तरफ साहब का ध्यान नहीं जा पाता है । जगह – जगह बड़ा – बड़ा बोर्ड लगाए गए हैं कि दलालों का प्रवेश वर्जित है फिर भी प्राइवेट मुंशी किसके मिलीभगत से कार्यालयों / तहसील व कलेक्ट्रेट परिसर में लूट मचाए हुए हैं इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है । कहने को ये प्राइवेट मुंशी हैं पर साहब तक के सीधे डीलिंग की क्षमता रखते हैं बिना इन मुंशियों की कृपा के साहब की भी कलम नहीं चलती है । धन उगाही की असलियत जानना हो तो कार्यालयों में विभिन्न पटलों पर तैनात बाबुओं व उनके प्राइवेट मुंशियों के ठाट – बाट व राजसी जीवन का बारीकी से जाँच की जाए तो दूध व पानी अलग हो जायेगा । हर्रैया तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ” सुदामा ” ने मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर तहसील प्रशासन के हाथ पाँव फूलने शुरु हो गए हैं ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button