उत्तर प्रदेश

भू धसान स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे निरसा अंचलाधिकारी औऱ निरसा थाना प्रभारी

निरसा – समाचार पत्र में भू धसान की खबर चलने के बाद घटना स्थल के निरीक्षण करने पहुचे , निरसा अंचलाधिकारी नितिन शिविम गुप्ता निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव , ओर साथ मे ईसीएल के अधिकारी एवं सिक्योरिटी थे । इस घटनाक्रम पर अंचलाधिकारी नितिन शिविम गुप्ता ने बताया की समाचार पत्र में ईसीएल क्षेत्र के चापापुर ओर बैजना कोलियरी के बीच बन्द खदान 9 नम्बर ओर 14 नम्बर के पास भू धंसान की खबर चली थी ,जिसमे दो लोगों की मौत और कुछ लोगो के घायल होने की बात कही गई है । इसी को लेकर निरिक्षण करने पहुचे है , भू धसान की बात तो सही है ,किंतु किसी। तरह की कोई जानमाल की नुकसान की जानकारी स्थानीयों ने नही दी है , ओर न ही ईसीएल के किसी अधिकारी ने लिखित रूप से ऐसी घटना की सूचना दी है , । भू धंसान वाले जगहों कि भराई की जाएगी

रिपोर्टर_राजू सिंह क्राइम ब्यूरो धनबाद झारखंड

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button