उत्तर प्रदेश

दो ताजियादार गुटों में चटकी लाठियां,

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर : दो ताजियादार गुटों में चटकी लाठियां, गलियों में दौड़ा दौड़ा कर महिला पुरुष बच्चों को पिटे।* कुशीनगर सेवरही मे शनिवार को दिन में पुलिस की निष्क्रियता के कारण मोहर्रम के जूलूस व ताजीया न निकालने का ताजियादारो ने मन बनाया ,बीती रात्रि शुक्रवार को मुहर्रम का जूलूस निकाला गया।पूर्व में पीस कमेटी के बैठक मे ताजीयादार के जिम्मेदार लोगो ने थानाध्यक्ष सेवरही हर्षवर्धन सिंह के सामने यह बार बार मांग रखी गयी थी कि सेवरही नगर पंचायत में और ईर्दगिर्द स्मैकीयो की संख्या ज्यादा हो गयी है , जिनमें आये दिन अलग अलग गुटो में लडाई झगडा मारपीट होती रहती है , इस नाते नगर में निकलने वाले एक से लेकर छ: अखाडा में प्रयाप्त फोर्स की मांग की गयी थी । फिर भी सेवरही नगर के चौकी से दो नायब दरोगा और चौकी के कुछ ही सिपाही लगाये गये थे और सिपाही रात्रि रूटीन ड्यूटी मे कार्यरत थे , शायद उनको यह नही पता था कि हजारों के भीड़ में मर्द औरत और बच्चो को सेवरही चौकी के दो नायब दरोगा और कुछ सिपाही कैसे नियन्त्रण कर सकते है। अंततः वही हुआ जिसका डर लोगों को सता रहा था , अखाडा नं एक और अखाडा नं तीन द्वारा आपसी गुटबाजी में खुब लाठीया चटकायी गयी , जिसमे किसी का सर फटा कितनो का हाथ टुटा कितने बच्चो को पिटा गया कितने लहुलुहान हुये कई औरतों को चोटे आयी गलीयों मे दौडाकर पिटा गया और पुलिस मुक दर्शक बन तमासादेखती रही।इस सम्बंध मे जब सेवरही चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह से पुछा गया तो उन्होने बताया कि हम लोग समझ नही पाये ,शायद अखाडा नं एक और तीन आपस मे मीलान कर रहे है जब लाठीया चलना शुरू हुआ भगदड मची तब हम लोग दौडकर मामले को संभाला और भिड़ को तितर बितर किया जो कुछ लोगो को चोटे आई है , उन्हें तत्काल सेवरही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज हेतु भेज दिया गया है और कानून कार्वाही की जा रही है।घटना के सम्बंध मे सेवरही थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने शनिवार को सभी अखाड़े के कमेटी मेम्बर को बुला कर बैठक की और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा आपसी भाई चारा बनाये रखने व शांति पूर्वक ताजिया उठाने व पुलिस फोर्स देने की बात कही तब सभी अखाड़े के कमेटी ने ताजिया उठाने को राजी हुए।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button