उत्तर प्रदेश

स्वामी विवेकानंद स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

जिला गया संवाददाता संदीप कुमार – 

हवन पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गंगा समग्र अभियान के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरुरत है क्योंकि सरकारी नौकरी की कमी है लेकिन आज युवा पीढ़ी केवल सरकारी नौकरी के भरोसे बैठे हैं। उन्हें समझाने की जरूरत है कि देश में जितनी बेरोजगारी है उसके लिए सरकारी नौकरी अपर्याप्त है इसलिए स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए बेरोजगारी दूर करने की जरुरत है।

संयोजक संजय बरनवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई, यहाँ शैक्षणिक योग्यता महत्वपूर्ण नही है यहाँ सीखने के लिए केवल लगन और मेहनत की जरूरत है। यहाँ से प्रशिक्षण के बाद उनको स्वरोजगार जोड़ कर उनकी बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया गया है।

मौके पर अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, महामंत्री सुभाष कुमार वर्मा, राजू रजक, समाजसेवी निशांत भोला पटेल, मुन्ना सिंह प्रीतम वर्मा आदि मौजूद थें।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button