चिल्लीमल पंप कैनाल क्षमता बढ़ाने हेतु सांसद आरके सिंह पटेल से खास बातचीत

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लॉक पहाड़ी थाना सरधुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्लीमल में स्थित चिल्लीमल पंप कैनाल के नहरो की क्षमता बढ़ाने के लिए जिला अधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद सांसद आरके सिंह पटेल विधायक अनिल प्रधान से खास बातचीत की युवा समाजसेवी गंगा प्रसाद करवरिया ने सांसद ने भरोसा दिलाया और बताया आपके नहर की क्षमता जल्द ही बढवाई जाएगी और नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी भिजवाया जाएगा वहीं जिला अधिकारी चित्रकूट ने कहा विभागीय अधिकारियों को तुरंत आदेशित करता हूं बोलता हूं विधायक अनिल प्रधान ने कहा मैंने अपना प्रयास किया और करूंगा विभागीय कर्मचारी जेई रवि कुमार ने बताया की नहर में किसानों के द्वारा आडा लगा दिया जाता है हम क्या करें इसी वजह से पानी नहीं पहुंचता अगर सभी किसानों को पानी पर्याप्त मिल जाएगा तो वह आडा क्यों लगाएंगे सोचने वाली बात है सभी जिम्मेदारों से कई बार बातचीत की गई अवगत कराया गया खबर चलाई गई लगातार लेकिन आज तक अभी नहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा किसानों को ताकि वह अपने धान की रोपाई समय से कर सकें सभी किसानों ने जिम्मेदारों से निवेदन करते हुए मांग किया है तत्काल प्रभाव से नहर पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए ताकि हम लोगों की फसल समय से लग सके अब देखना यह होगा जिम्मेदार खबरों का संज्ञान लेंगे किसानों की समस्या का निदान करेंगे या ऐसे ही चलता रहेगा काम
पत्रकार राजा पांडेय ब्यूरो चीफ चित्रकूट इंडिया न्यू दर्पण
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


