छावनी में मोहर्रम की दसवीं पर इमाम हुसैन की याद में निकाला गया मातमी जुलूस चप्पे-चप्पे पर छावनी पुलिस नहीं मुस्तैद।

लालजी वर्मा ब्यूरो चीफ (बस्ती)
मोहर्रम की दसवीं का जुलूस बहुत ही जोर शोर के साथ राम जानकी मार्ग से तिराहा से होते हुए करबला पहुंचा जुलूस में एक से एक बढ़-चढ़कर खूबसूरती ताजिया देखने को मिला जगह-जगह लंगर और शरबत पानी का इंतजाम लोगों के द्वारा किया गया वही छावनी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ नजर आई मोहर्रम के अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता हुआ सत्य पर असत्य की अन्याय पर न्याय की युद्ध में सहादत पाने वाले हुसैन के याद में निकाला गया मातमी जुलूस।
मोहर्रम में तमाम लोग करतब दिखाए ढोल नगाड़े ताशे के ढोल पर छावनी से हजारों की संख्या में पूरे कस्बे पर मातमी जुलूस निकाला गया वही मातमी जुलूस पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम हुई इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से हर्रैया CO छावनी थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार पांडेय भारी संख्या में छावनी पुलिस मातमी जुलूस पर मौजूद रही।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


