उत्तर प्रदेश
रंजोगम के बीच ताजिया सुपुर्द ए खाक।

संवाददाता गौरव जादौन
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ में शनिवार को मोहर्रम के मौके पर जगह जगह ताजियों के जुलूस निकाले गए। कस्बा चंडौस में भी शनिवार को ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में युवाओं ने अंजुमन लाठियों, चाकू और तलवारों से प्रदर्शन करते हुए अपने रंजोगम का इजहार किया और गम के माहौल में तरह तरह के करतब दिखाए । शाम को ताजियों को करबलाओ में सुपुर्द ए खाक कर दिए। जुलूस में सीओ सुमन कनोजिया जी भी पुलिस फोर्स के साथ मोजूद रहीं।इस मौके पर मुस्तकीम पठान, दानिश पठान, सद्दाम खान, अकील खां, नौशाद कुरैशी, खान मोहम्मद, आदि मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


