उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें निवेशकों को यूपी सरकार की निवेश पॉलिसी की विस्तृत जानकारी दी गई और उनको निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। निवेशक सम्मेलन का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी और सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलन कर किया।
निवेशक सम्मेलन में 150 उद्यमियों ने भाग लिया। जिसमें 2023 के अन्त तक 1500 करोड़ के निवेश करने पर सहमति बनी। निवेशक सम्मेलन में इन्डिया इन्डस्ट्री एसोसिएशन के देवीपाटन मण्डल के अध्यक्ष अलकेश सोती ने निवेशकों को बढ़ चढ़कर निवेश किए जाने के लिए अपील की। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि 1500 करोड़ के निवेश से सीधे तौर पर 16 हज़ार रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि जनपद में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक निवेश करें, सरकार द्वारा निवेशकों को अच्छी कनेक्टिविटी, सुरक्षा व्यवस्था, सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों को कानून व्यवस्था से लेकर उद्योंगों को मिलने वाली एनओसी तक दिलाने हेतु पूर्ण सहयोग व सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया।
एम०एस०एम०ई० विभाग द्वारा उद्योग विभाग को जनपद बलरामपुर में रू० 750 करोड़ निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह हर्ष का विषय है कि जनपद बलरामपुर में निवेश लक्ष्य से ऊपर निवेश कराने में सफलता प्राप्त कर ली गयी है।
निवेशक सम्मेलन में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन देवीपाटन मण्डल के अध्यक्ष अल्केश सोती, अयोध्या मण्डल के सचिव दिलीप सतीजा, बहराइच चैप्टर के सचिव उदित गरौड़िया, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, सहायक पर्यटन अधिकरी, सहायक मत्स्य निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई आशीष भूषण, पंकज सिंह, वकील अहमद, ओमकार नाथ, मो० आमिर, अनिल गुप्ता, सहायक प्रबन्धक अखिलेश कुमार सिंह, भूपराज सिंह समेत जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने समिट में प्रतिभाग करने वाले सभी निवेशकों, उद्यमियों, अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button