टीचर्स सेल्फ केयर टीम का तृतीय स्थापना दिवस भव्य रूप से आयोजन किया गया ।

देवरनियाँ । टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला सह संयोजक अनुज वीर गंगवार जी ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में टी एस सी टी के तृतीय स्थापना दिवस के आयोजन में प्रदेश के 75 जनपदों के 1200 से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ,विशिष्ट अतिथि लाल जी प्रसाद निर्मल (सदस्य विधान परिषद), मुख्य वक्ता के रूप में (संस्थापक एवम अध्यक्ष) सह संस्थापक एवम महामंत्री सुधेश पांडेय, सह संस्थापक एवम प्रबन्धक महेंद्र वर्मा, सह संस्थापक/कोषाध्यक्ष श्री संजीव रजक जी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मा0 नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” जी ने TSCT के कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है साथ ही उन्होंने इस अनूठे प्रयोग के लिए उपस्थित सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी साथ ही कहा कि शिक्षक हमेशा से समाज को नई दिशा दिखाता रहा है और आज फिर एक नई मिशाल कायम की है, उन्होंने TSCT के हर सदस्य को आश्वासन दिया, कि वो TSCT के हर सदस्य के लिए TSCT की प्रगति के लिए हमेसा साथ खड़े रहेंगे।
सम्पूर्ण आयोजन बेहद शानदार व सफल रहा जो व्यवस्थापकों द्वारा की गयी, कई दिनों की निरंतर व अथक मेहनत को दर्शाती है।टी एस सी टी संस्थापक विवेकानंद जी, सह संस्थापक, प्रदेश कोर टीम व समस्त व्यवस्था प्रभारियों को इस भव्य, आकर्षक व सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बरेली जनपद से सपना वर्मा, नरेन्द्र गंगवार, जितेंद्र मोहन वर्मा, रिज़वान, मनोज,हरीश, शमीम, अनंत, विद्या सरन ,सुनील,पंकज सिंह, पंकज गंगवार, मुकेश, हर्षवर्धन , अखिलेश, विपिन, पुष्पेंद्र, जगदीश, चित्रसेन, भरतवीर , महेंद्र कश्यप, अरुण,दुर्गा प्रसाद, अर्पण आर्य ,नवल किशोर हरीश गंगवार, आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से ब्यूरो चीफ़ बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरीं की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


