मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडले जीजा और लाडली बहना हो रही परेशान

इंडिया न्यूज दर्पण सतना ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
। *मैहर वॉर्ड क्रमांक एक देवी जी अंधरा टोला मै लोगो को निकलने के लिए रास्ता नही* ।
मैहर नगर पालिका के अंतर्गत वॉर्ड क्रमांक एक देवी जी अंधरा टोला के रहवारिया हो रहे परेशान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2022 से जब से वार्ड क्रमांक एक पार्षद श्रीमती गीता संतोष सोनी जी के द्वारा अभी तक कोई कार्य नही किया गया हैं जब की चुनाव लड़ने से पहले बड़े बड़े दावे किये गये थे आज वो चुनाव निकलने के बाद जानता को दिये हुए बादों से मुकर गये ,वार्ड क्रमांक एक का कार्य देख कर नायक फिलिम की तरह बाक्य हो रहा हैं गुड़ दिखा के पत्थर मरने का कार्य कर रहे हैं जिसमे से अगर देखा जाए तो वार्ड की समस्त गलिया मोहल्ले की रास्ता जीऊ की तीऊ नजर आ रही वर्षात के मौसम मै थोड़ी बहुत वर्षा के कारण निकलना मुश्किल हो जा रहा हैं कल दिनांक 26/07 के पत्रिका मै मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा हर वार्ड मै नगर पालिका की सड़क का निर्माण होना चाहिए जो की अब दूसरा चुनाव आने वाला हैं लेकिन अभी तक देवी जी अंधरा टोला की कच्ची रास्ता पहले से भी बत्तर पड़ी हुयी हैं_
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



