एसपी को प्रार्थना पत्र देकर किया न्याय की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर:एसपी को प्रार्थना पत्र देकर किया न्याय की मांग।दो व्यक्तियों पर सामाजिक रूप से अपमानित करने का लगाया आरोप। कसया।अकबर अहमद पुत्र मो० रशीद निवासी सेमरा धूसी वार्ड नं0-5 बापू नगर कसया ने एसपी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रतिपक्षीगण अनवर उर्फ पप्पु अफजल उर्फ पप्पू, अफजल उर्फ मुन्ना पुत्रगण अलीहुसैन उपरोक्त जो एक सर्कश वाशर किस्म का व्यक्ति है। गांव में इनका एक नाजायज गोल भी हैं हम प्रार्थी से पटटीदारी की पुरानी रंजीश चली आ रही है। रंजीश के बावत दिनांक 23 जुलाई 23 को समय सुबह 7:30 बजे हम प्रार्थी के दरवाजे पर ग्राम सभा मे सम्भ्रान्त लोगो व रिस्तेदारों के समक्ष पंचायत कराई गई। पंचायत मे प्रार्थी व प्रतिपक्षीगण के सहमति से पंचायत हुई। पंचायत के दौरान प्रतिपक्षी अनवर उर्फ पप्पू व अफजल उर्फ मुन्ना पुत्रगण अलीहुसैन उपरोक्त मेरे रिश्तेदारों व पंचायत के लोगो को माँ बहन की गाली गुप्ता देते हुए जान माल की घुड़की धमकी देते हुए दरवाजे से भगा दिए। मेरे रिस्तेदार शमसुलहोदा पुत्र शाकिर अली सा०- सेखवनिया ( बढ़या छापर) थाना- कुबेरस्थान जिला-कुशीनगर को गुण्डा शब्द का प्रयोग कर सामाजिक रूप से अपमानित किया। जिससे समाज में उनका समाजिक स्तर गिर गया हैं। इस घटना को पंचायत तथा गांव के लोगो ने देखा तथा बीच बचाव किया।
इस अवसर पर राजेश्वर तिवारी मैनुद्दीन अंसारी अबरार कल्पनाथ यादव बिस्मिल्लाह अबरार अनीस अंसारी गांव को लोग उपस्थित रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


