बांदा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक

(नंदूराम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा)
आज 27 जुलाई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कमासिन के ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक आशुतोष गौतम ब्लाक अध्यक्ष व अमित विश्वकर्मा ब्लाक मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,,,जिसमे 18 सूत्रीय मांग को लेकर आगे होने वाले प्रदर्शनों पर विस्तृत चर्चा के साथ रणनीति बनाई गई,,,
वही ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष गौतम ने बताया कि संगठन द्वारा अपने शिक्षको की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष का ऐलान कर दिया है जिसमे 10 से 15 अगस्त के मध्य माननीय विद्यायक जी को ज्ञापन सौपा जाएगा ,उसके बाद 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय में धरना देते हुए माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा,,,अगर उसके बाद भी अगर मांग पूरी न हुई तो सितम्बर के आखिरी सप्ताह में लखनऊ मे शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा
मंत्री अमित विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक कोई विचार नही किया गया,,हमारी 18 मांगपत्र में पुरानी पेंशन बहाली,राज्यकर्मियों जैसे उपार्जित अवकाश,कैशलेश चिकित्सा,पदोन्नति, समूहिक बीमा,ऑनलाइन कार्य पर रोक, आदि है
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, जिला ,जिला मीडिया प्रभारी श्री धर्मेश मिश्रा, राजेन्द्र सोनकर ,संरक्षक श्री नवनीत सिंह ,उपाध्यक्ष रामराज यादव,संयुक्त मंत्री श्री पंकज कुमार,कोषाध्यक्ष अवधेष प्रजापति, रामकुमार गुप्ता, रामप्रकाश साहू,अनुज कुमार,अरविंद कुमार,रवि कुमार, कुलदीप यादव,राजेश वर्मा,इंद्रजीत सिंह, कुशल कुमार, अजीत प्रजापति ,रामचरित मिश्रा, सुरेश चंद्र आदि ब्लाक पदाधिकारी व जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे
वही बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कमासिन के समस्त ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,,,, बैठक में आगे होने वाले संघर्ष के बारे में विस्तृत चर्चा की गई,,,तथा संगठन की सभी 18 मांगपत्र से सभी को अवगत कराया गया,,,मुख्य अतिथि के रूप में जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


