नयी दिशा द्वारा कारगिल शहीदों की स्मृति में हुआ दीपदान

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। नयी दिशा द्वारा कारगिल शहीदों की स्मृति में हुआ दीपदान शहीद स्मारक पार्क, कसया में अनवरत 17वें वर्ष हुआ आयोजन।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार की शाम को शहीद स्मारक पार्क, कसया में अनवरत 17 वें वर्ष कारगिल शहीदों की स्मृति में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित किया और अंत में दो मिनट की भाव भीनी मौन श्रद्धांजलि भेंट कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समारोप हुआ। इस दौरान कारगिल शहीद अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से पार्क गुंजायमान हो उठा। शहीद स्मारक पार्क के साथ-साथ नगर स्थित गाँधी जी, अमिय त्रिपाठी जी, चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा पर भी दीपदान किया गया।कार्यक्रम संस्था के संरक्षक बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ0 डीएस तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संचालन सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, अतिथियों का स्वागत अभिषेक श्रीवास्तव व आभार उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, डॉ0 अनिल सिन्हा, डॉ0 गौरव तिवारी, आशुतोष मिश्र, सुरेश प्रसाद गुप्त, प्रकाम्य चतुर्वेदी, सौरव पांडेय, ममता कश्यप, आशुतोष चतुर्वेदी, उत्सव, राजन जायसवाल, मनोज कुमार, हरीन्द्र चौरसिया, मधुलिका पूजा, राजेश गुप्त, अशोक दुबे, दिलीप सिंह, आनंद मालवीय, उमेश चंद्र गुप्त, कन्हैया सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


