उत्तर प्रदेश

चल रे कावड़िये शिव के धाम:शिव की भक्ति में रमे बरवर नगर के युवाओं ने निकली डाक कावड़ यात्रा

श्रावण मास के महीने में शिव भक्त अपनी आस्था तरह तरह के तरीकों से बयां कर रहे हैं। जगह जगह पर शिव भक्तों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। बहीं बरवर नगर में पहली बार शिव भक्तों नें डाक कावड़ यात्रा के लिए रवाना हुए।भक्तों नें मेहंदी घाट से गंगाजल लेकर शिव नगरी गोला गोकरणनाथ शिव की भक्ति में मग्न हो कर चल पड़े। आपको बताते चले कि डाक कावड़ यात्रियों नें 180कि0मी0 की यात्रा 10 घंटे 30मि0 में तय करके जलाभिषेक किया। इस दौरान बरवर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा चेयरमैन व सत्यपाल कुशवाहा एवं नगर वासियों नें डाक कावड़ शिव भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत के दौरान चेयरमैन संजय शर्मा ने सभी डाक कावड़ शिव भक्तों का फूल माला पहना कर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि श्रावण मास में गंगाजल लाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। अपनी अपनी सुविधानुसार इसके अनेकों तरीके हैं। लेकिन अपनी अटूट भक्ती को जाहिर करते हुए, हमारे बरवर नगर के युवाओं के द्वारा यह काबिल ए तारीफ कारनामा किया है। यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए प्रेरणस्रोत बने हैं। और क्षेत्रीय जनता को यह विश्वास है कि ज्यादातर डाक कावड़ को लोग भूल गए हैं फिर से इसका विस्तार होगा और अधिक संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से डाक कावड़ शिव भक्तों की सुरक्षा में तैनात बरवर चौकी प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी मय हमराह डाक कावड़ शिव भक्तों का स्वागत किया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button