कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर नगर के कचहरी रोड स्थित 41 यूपी बटालियन एनसीसी बुलंदशहर द्वारा किया गया कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन जिसके दौरान सर्वप्रथम ध्वजारोहण करते हुए दी गई कारगिल में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि जिसके उपरांत जानकारी देते हुए सूबेदार मेजर कमलेश तिवारी ने बताया कि आज ही के दिन सन 1999 में हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मिलित करते हुए 1999 में हुए कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी को देशभक्ति की शपथ दिलाई गई है जिसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित कैडेट्स द्वारा देशभक्ति के गीत गाकर एवं भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है जिन जवानों ने हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है हम ऐसे जवानों को कभी नहीं भूल सकते हैं कार्यक्रम के दौरान सूबेदार स्वर्ण अजीत सिंह, सूबेदार मनिंदर सिंह, नायब सूबेदार संतोष कुमार, हवलदार सुखबीर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


