भाकियू समाज बलरामपुर की एकदिवसीय मासिक बैठक संपन्न हुआ।

मोहम्मदपुर / बलरामपुर: भारतीय किसान यूनियन समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल सिंह के निर्देशानुसार समस्त जनपदों में मासिक बैठक करने का निर्देश प्राप्त हुआ जिसके क्रम में आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को जनपद बलरामपुर में भारतीय किसान यूनियन समाज बलरामपुर जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ़ कृष्णा के आदेशानुसार एक दिवसीय मासिक बैठक का आयोजन जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान फत्तेजोत मोहम्मदपुर थाना कोतवाली नगर चौकी श्रीनगर जुवाथन में संपन्न हुआ। जिसमें किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक को जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर एक किसान इस समय परेशान है और किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है अगर कोई किसान अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन के पास जाता है तो वहा पर उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए जहां एक तरफ सरकार कहती है कि हम किसानों की तमाम समस्याओं को पूरा कर रहे हैं। आवारा पशुओं से निजात नहीं मिल पा रही है और किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है । मौजूदा सरकार ने कहा था कि दोबारा सत्ता में आने के बाद सभी मवेशियों को गौशालाओं में रखा जाएगा और किसानों को कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिला मंत्री देवव्रत पांडे ने कहा कि सरकार किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली फ्री की जाए। किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाए। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा जिला मंत्री देवव्रत पांडे मोनू मिश्रा सदस्य राम बौद्ध वर्मा मस्तराम अकबर अली शिवम मिश्रा श्यामसुंदर मौर्य कैलाश विश्वकर्मा आदि सदस्यगण मौजूद रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


