नाबालिग को उठा ले गये दबंग।

पीडित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मे दी तहरीर।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है,कि उसके कस्बे के कुछ दबंग लोग उसकी नबालिग पुत्री को अहवा कर ले गये।
पुलिस को दी तहरीर मे पीडित व्यक्ति का कहना है,कि कुछ समय पहले आरोपियों ने उसे धमकी दी थी ।कि वह उसकी नाबालिग बेटी को उठा लेंगे। आरोप है,कि 22 जुलाई को जब उसका परिवार सो रहा था ।तभी आरोपी रात्रि में किसी समय उसकी नबालिग बेटी को उठाकर ले गए ।और शिकायत पर उन्होंने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है।
पीडित ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए आरोपी जुनैद, पुत्र फुरक़ान ,सलीम, पुत्र भुरा टेलर ,शकील अहमद पुत्र तोफ़िक़ अहमद शातिर किस्म का बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने वताया कि तहरीर आने की जानकारी उनके संज्ञान मे नहीं है,जानकारी कर कार्रवाई कर पीडित को न्याय जरूर मिलेगा।
” यह मामला मेरे संज्ञान मे नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
— देवेन्द्र सिंह धामा,इंस्पेक्टर देवरनियाँ
इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरीं की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


